कलेक्टर अजय गुप्ता के निर्देशानुसार गुरुवार को ग्राम बड़नगर, चंदेरी, पिपलिया मीरा एवं शेरपुर में प्रशासनिक दल द्वारा पर घर-घर जाकर महिलाओं की समस्याओं का निराकरण किया गया जिसमें प्रधानमंत्री आवास, बीपीएल राशन कार्ड, पेंशन, आवासीय पट्टा एवं रोजगार की समस्याएं शामिल हैं। ग्राम चंदेरी में समाजसेवी एम.एस. मेवाड़ा के नेतृत्व में शिविर आयोजित किया गया जिसमें पांचों ग्राम की महिलाओं का शिविर में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई।
मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं प्रभारी मंत्री आरिफ अकील के निर्देशानुसार कलेक्टर ने द्वारा प्रशासनिक विभागों का एक दल गठित किया गया है। गठित दल द्वारा गांव-गांव व घर-घर जाकर महिलाओं की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है तथा शासन द्वारा चलाई जा रही शासकीय योजनाओं का हितग्राही योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है।
गठित दल में दल प्रभारी बीएल कौशल, समाजसेवी एमएस मेवाड़ा, बीएल विश्वकर्मा, कृषि विस्तार अधिकारी एससी वर्मा, पटवारी अंबिका मैथिल, राकेश, बलभद्र, रामबरन, लालसिंह भानु, पीसीओ कमल कटियार सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता व रोजगार सहायक तथा सचिव शामिल हैं।
इस अवसर पर ग्राम की समस्त महिलाओं ने मुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री आरिफ अकील का जिला प्रशासन का आभार माना है।